फिलिस्तीन के जेनीन पर इजराइल का पिछले 20 सालों में सबसे बड़ा हमला
रजा ग्राफी न्यूज:- इज़राइल ने फिलिस्तीन के जेनीन इलाके में ऐसा घातक आतंकी हमला किया कि पिछले 20 सालों में ऐसा हमला कभी आम जनता पर नहीं किया॰ इस पर सारी दुनिया खामोस रही और सारे बेगैरत मुस्लिम देश खामोस रहे॰ इस पर ब्रिटेन का एक अखबार इंडेपेंडेंट पूरी तरह से कार्टून बनाकर इज़राइल की आलोचना करने लगा॰
वो कार्टून यहाँ आप देख सकते हैं, जिस पर इज़राइल बुरी तरह से भड़क गया है॰ ब्रिटेन के इस अखबार ने दिखाया है कि फिलिस्तीन के एक आदमी को गोली मारी गई है और इसमें दिखाया गया है कि एयरस्ट्राइक में एक मस्जिद को भी निशाना बनाया गया है॰ जिसे जीर्णक्षीर्ण अवस्था में दिखाया गया है॰
इसमें जेनीन का एक बोर्ड भी लगाया गया है, जिससे यह दर्शाया गया है कि मारते हुए उस फिलिस्तीनी नागरिक ने अपने खून से जेनीन के नाम को काटते हुए यूक्रेन लिखा है॰ इसके माध्यम से ब्रिटेन के अखबार ने दुनिया भर के देशों को यह संदेश दिया है कि देख लीजिये फिलिस्तीनियों के साथ इज़राइल क्या कर रहा है॰