रजा ग्राफी न्यूज:- शुक्रवार की शाम ओडिशा के बालासोर में हुए बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है. वही इस घटना की चपेट में आए करीब 900 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है. यह हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7:00 बजे हुआ.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोलकाता मुंबई और मंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा स्टेशन के पास डिरेल हो गई थी॰ जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पास के ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई थी॰ इसके कुछ डिब्बे पटरी पर पलटे और दूसरी तरफ से आ रही शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बोगियां पटरी से उतर गई और यह बोगियां दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद इस हादसे ने भयावह रूप ले लिया, कुछ बोगियाँ मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई॰
यह हादसा इतना भीषण था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पूरी तरह से पलट गई, कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन भी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया॰
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सीढ़ी लगाकर ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया॰ हादसे के बाद ट्रेन की बोगियां मलबे में तब्दील हो गईं, रेस्क्यू दल के लोग बड़ी मुश्किल से ट्रेन में दाखिल हो पाए और बचाव कार्य शुरू किया॰
घटनास्थल पर लाशों का ढेर लग गया, कई लोगों के ट्रेन के मलबे में दबे होने की अभी भी आशंका जताई जा रही है॰ घटना की सूचना होते ही मौके पर 50 से ज्यादा एंबुलेंस पहुंच गईं, इनके माध्यम से घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया॰ इस विशाल हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन जारी किए हैं, जो कि निम्न प्रकार हैं-
इमरजेंसी कंट्रोल रूम नं0- 6782262286
हावड़ा: 03326382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 824959 1559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746 इस घटना के बाद पीएम मोदी ने दुख जाहिर करते हुए स्थिति का जायेजा लिया॰ शनिवार की सुबह केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं॰