इजराइलदुनियामिडिल ईस्टसऊदी
Trending
इजराइल के लॉमेकर ने किया खुलासा, सऊदी अरब के साथ फिलहाल नहीं हो सकता नॉर्मलाइजेशन
रजा ग्राफी न्यूज:- इजराइल के सऊदी अरब के साथ सम्बन्ध खराब हो जाने के बाद इजराइल की नेतन्याहू यानी वर्तमान सरकार और इससे पहले वाली सरकार ने भी सऊदी अरब के साथ नॉर्मलाइजेशन की काफी कोशिशें की, लेकिन सऊदी अरब है कि वो किसी की बात मानने को तैयार ही नहीं है.
यहाँ तक की अमेरिका ने भी काफी कोशिश की है कि इजराइल और सऊदी अरब के बीच नॉर्मलाइजेशन हो जाए. लेकिन इजराइल और अमेरिका की इन कोशिशों का सऊदी अरब पर कोई असर नहीं पडा और इसके बाद इजराइल के लॉमेकर ने भी इस बात को साफ साफ कह दिया है कि सऊदी अरब के साथ फिलहाल हमारा किसी भी तरह का नॉर्मलाइजेशन नहीं हो सकता है.