रजा ग्राफी रिपोर्ट:- अमेरिका के टेक्सास में एक डेयरी फार्म में अचानक हुए विस्फोट के बाद आगजनी से करीब 18000 से अधिक गायों दर्दनाक मौत हो गई, दुनिया में मवेशियों पर अब तक हुई घटनाओं में से यह पहली घटना ऐसी है जिसमें सबसे अधिक मवेशियों की मौत हुई है, बता दें कि यह भीषण विस्फोट सोमवार के दिन टेक्सास के डिमिट में साउथ फोर्क डेरी फॉर्म में हुआ था॰
यह धमाका इतनी तेज था कि धमाके के बाद इस पूरे इलाके में काला धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था, घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक आगजनी की चपेट में आकर 18,000 से अधिक गायों की मौत हो चुकी थी॰
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आंकड़ा पूरे अमेरिका में हर दिन मारे जाने वाली गायों की संख्या का लगभग 3 गुना है, विस्फोट के दौरान इस डेरी फॉर्म पर कार्य करने वाला एक कर्मचारी फार्म के अंदर ही फस गया था, जिसे काफी मुश्किल से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस चुका था, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया॰
इस विस्फोट के पीछे क्या वजह थी, इस बात का फिलहाल अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, जानकारों के मुताबिक इस डेयरी फार्म में मौजूद कुल गायों में से करीब 90 प्रतिशत गायों की इस आगजनी से मौत हो गई, अमेरिका के टेक्सास में यह डेरी फॉर्म सबसे अधिक दूध का उत्पादन करती थी, यह घटना कैसे हुई फिलहाल इस बात को किसी को कोई जानकारी नहीं है॰