मोहम्मद बिन सलमान ने पेरिस में होने वाली एक अहम मीटिंग से इज़राइल को दिखाया बाहर का रास्ता
रजा ग्राफी न्यूज:- यहूदियों ने लगातार फिलिस्तीनियों के इलाके में घुसपैठ करके आगजनी तोड़फोड़ और कत्लेआम मचाया. जिसके बाद अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, यूरोपीय यूनियन और ह्यूमन राइट्स भी इस पर बार-बार सवाल उठा चुका है. सवाल उन पर था कि वह मुस्लिम देश जिन्होंने इजराइल के साथ नॉर्मलाइजेशन किया है, वह किया करते हैं॰
इससे भी बड़ा सवाल यह था कि सऊदी अरब का इस पर किया रिएक्शन आता है, लेकिन अब सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान की आंखें इजरायल और अमेरिका से फिरती हुई नजर आ रही हैं, अमेरिका ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगाकर यह पूरी कोशिश की थी कि इजरायल के साथ सऊदी अरब नरम पड़ जाए, लेकिन मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिका को पहले ही नकार दिया था और साफ इनकार कर दिया था॰
इस दौरान सऊदी अरब ने कहा था कि जब तक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 2 स्टेट का सोल्युशन नहीं हो जाता, तब तक वो इजराइल के साथ नॉर्मलाईजेशन नहीं करेगा॰ इसी बीच सऊदी अरब ने इजरायल को एक और झटका दिया है, आप यदि हमारी खबर को रोजाना पढ़ते हैं, तो आपको मालूम होगा कि विगत दिनों इजराइलियों ने फिलिंस्तीनियों के इलाके में घुसपैठ करके कैसी गदर मचाई.
सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक मीटिंग होने वाली है॰ जिसमें दुनिया भर के बड़े-बड़े देशों को इनवाइट किया गया, इसमें इजराइल को भी इनवाइट किया गया था, जिसे हर साल सऊदी अरब होस्ट करता मोहम्मद बिन सलमान उसे लीड करते हैं, फिलहाल इजराइल को इसमें इनवाइट किया था, लेकिन पिछले कई हफ्तों से लगातार इजराइल की ऐसी तस्वीरें निकलकर सामने आई हैं॰
जिसमें यहूदियों द्वारा फिलिस्तीनियों के मकान को आग हवाले किया है॰ इसके बाद सऊदी अरब पूरी तरह से भड़क गया, मोहम्मद बिन सलमान ने इस मीटिंग में से जो मीटिंग होने वाली थी, फ्रांस की राजधानी पेरिस में उस मीटिंग में से इजराइल को लात मारकर बाहर निकाल दिया॰
अब उस मीटिंग में इजराइल शामिल नहीं हो सकता, अमेरिका और इजराइल काफी दिनों से सऊदी अरब के पीछे लगे हुए हैं कि कैसे भी करके सऊदी अरब के साथ इजराइल का नॉर्मलाईजेशन हो जाए, लेकिन यहां पर सब उल्टा हो गया, सऊदी अरब ने इजरायल को एक और झटका दे दिया॰