फिलिस्तीनियों के वास्ते मोरक्को ने कैंसिल की इज़राइल और अमेरिका के साथ होने वाली अहम मीटिंग
रजा ग्राफी न्यूज:- मोरक्को अरब देश है, मुस्लिम देश है, उसने भी इजराइल के साथ नॉर्मलाइजेशन किया हुआ है॰ मोरक्को में अगले महीने ही नेगेव फोरम नाम की बड़ी मीटिंग होने वाली थी॰ इसमें वही देश आने वाले थे, जिन्होंने इजराइल के साथ नॉर्मलाइजेशन किया हुआ है॰ अमेरिका भी इस मीटिंग में भाग लेने वाला था॰
लेकिन इसराइल ने एक बड़ा कांड कर दिया है, इजराइल ने 4000 फिलिस्तीनियों के मकानों को तोड़ने का ऐलान किया है, जिसके बारे में कल हमने आपको विस्तार से बताया था॰ यूएन, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका आदि देश इजराइल के इस कदम पर जमकर भड़के सबने मिलकर इजराइल को बुरा भला कहा॰
लेकिन इसराइल ने साफ कह दिया कि वह मकान तोड़ेगा॰ इसी बात से चिढ़कर मोरक्को ने साफ तौर पर इस मीटिंग को कैंसिल कर दिया॰ क्योंकि वो इसके विरोध में है कि फिलिस्तीनियों का घर तोड़ा जा रहा है॰ मेरे हिसाब से मोरक्को ने यह बेहतरीन फैसला लिया है॰ इजराइल के मुंह पर यह एक तमाचा है॰