रजा ग्राफी न्यूज:- मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमलों की प्लानिंग में शामिल अब्दुल सलाम भुट्टावी कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखपुरा जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब्दुल सलाम भुट्टावी शेखपुरा को टेरर फंडिंग मामले में साढे 16 साल की सजा सुनाई गई थी. भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी में ने भी अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत की पुष्टि की है.
बताते चलें कि साल 2011 में अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने भी अब्दुल सलाम भुट्टावी पर आतंकी मामलों के लिए फंड जुटाने और उग्रवादियों की भर्ती करने का आरोप लगाते हुए उस पर पाबंदी लगा दी थी. इतना ही नहीं अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने कहा था कि अब्दुल सलाम भुट्टावी ने अपने भाषणों और फतवे के जरिए आतंकियों को मुंबई हमले के लिए तैयार किया था.
साल 2011 में अब्दुल सलाम भुट्टावी ने खुद कबूल किया था कि उसने 20 साल तक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम किया था. साल 2012 में उनके सिक्योरिटी काउंसिल ने अब्दुल सलाम भुट्टावी को आतंकवादी घोषित किया था. साल 2002- 2008 के बीच में जब लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था.
उस समय अब्दुल सलाम भुट्टावी को आतंकी संगठन का का मुखिया बनाया गया था. साल 2008 में मुंबई में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 10 आतंकी शामिल थे. इस हमले में करीब 166 लोगों की मौत हुई थी और अमेरिका ब्रिटेन के नागरिक इसमें शामिल थे.