रजा ग्राफी रिपोर्ट:- मंगलवार को म्यांमार की तानाशाही सेना ने अचानक एक जगह इकठ्ठा हुए लोगों की भीड़ पर बम और फायरिंग करना शुरू कर दिया, तानाशाही सेना के इस हमले में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है॰ मरने वालों में दर्जनों महिलाएं व बच्चे शामिल हैं॰
यूनाइटेड नेशंस ने भी म्यांमार की सेना द्वारा मासूम बच्चों और महिलाओं पर किए गए इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है, यूएन ह्यूमन राइट्स के हाई कमिश्नर वोलकर तुर्क ने कहा कि म्यांमार में ऐसे हवाई हमले की रिपोर्ट परेशान करने वाली है॰ उन्होने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि सेना द्वारा जिस समय बमबारी की गई थी, उस समय एक हॉल में कई सारे स्कूली बच्चे डांस कर रहे थे॰
सेना द्वारा किए गए इस हमले के बाद चारों तरफ लाशें ही लाशें दिखाई दे रही थीं, स्थानीय लोगों ने सेना द्वारा किए जा रहे इस जघन्य अपराध की वीडियों भी बनाईं हैं, जिनको उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है, लोगों ने बताया कि सबसे पहले सेना ने बम गिराए फिर उसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी॰
म्यांमार सेना द्वारा बेकसूर जनता पर यह कोई पहला हमला नहीं है इससे पहले भी 2022 में म्यांमार की सेना ने अपने विद्रोहियों को ढूंढ निकालकर मारने की कोशिश में बेकसूर जनता को निशाना बनाया था, जिसमे करीब 460 लोगों की मौत हुई थी, बता दें कि म्यांमार की सेना अपने विद्रोहियों को ढूँढने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रही है॰