इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
इसरायली हमलों में अब तक गाजा के करीब 56 हजार घर हुए नष्ट
रजा ग्राफी न्यूज:- फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजा पर इजरायली हमले की शुरुआत के बाद से अब तक करीब 56000 परिवार अपने घरों के नष्ट हो जाने की वजह से बेघर हो गए हैं. इजराइल अब तक गाजा पर हमला करने के लिए करीब 40 हजार टन विस्फोटक का इस्तेमाल कर चुका है.
जिसकी तबाही ने करीब 15 हजार फिलिस्तीनियों की जानें ले ली. बहुतों के पूरे के पूरे परिवार ही शहीद हो गए. गाजा के लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने आशियानों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं.