रजा ग्राफी न्यूज:- रैपर से नेता बने नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वही नेपाली नेता हैं जिन्होंने अखंड भारत के नक्शे जवाब में ग्रेटर नेपाल का नक्शा लगाया था. हाल ही में उन्होंने भारत में बनी फिल्म आदिपुरुष को नेपाल में रिलीज न होने की धमकी दी है.
इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए बताया कि इस फिल्म में सीता को भारत की बेटी बताया गया है, जबकि सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था. जिसके बाद उन्होंने धमकी दी है कि अगर इस गलती को नेपाल और भारत में सुधारा नहीं गया, तो वह किसी भी भारतीय फिल्म को काठमांडू में रिलीज नहीं होने देंगे.
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि काठमांडू मेट्रोपोलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह की इस धमकी के बाद नेपाल के सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म को देश में दिखाने कि अपनी अनुमति पर रोक लगा दी है. बता दें कि आदिपुरुष फिल्म हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामायण की कथा पर आधारित है.
बताया जा रहा है कि नेपाली नेता बालेन शाह की इस धमकी के बाद फिल्म निर्माताओं ने सीता के जन्म स्थान पर दिए गए विवादित बयान वाले हिस्से को हटा दिया है. बता दें कि इससे पहले भी नेपाली नेता बालेन शाह ने भारत द्वारा अपने नए संसद भवन में अखंड भारत का नक्शा लगाने के बाद अपने कार्यालय में ग्रेटर नेपाल का नक्शा लगा दिया था॰