अमरीकाइजराइलदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की अमेरिकी योजना को नेतन्याहू ने किया खारिज
रजा ग्राफी न्यूज:- इजराइल का वर्तमान प्रधानमंत्री नेतन्याहू एक तानाशाह है, जो अपने अलावा किसी की भी न सुनता है और ना मानता है. नेतन्याहू के मन में जो आता है वो करता है. यहाँ तक की नेतन्याहू अमेरिका की भी बात नहीं मानता है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेश मंत्री ब्लैंकन ने भी स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना और उसे मान्यता देने की बात कही है.
लेकिन जैसे ही यह बात नेतन्याहू के कानों तले पहुंची कि अमेरिका फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य का दर्जा देने वाला है, तो नेतन्याहू ने एक बार फिर अमेरिका की बात नहीं मानी और एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की अमेरिकी योजना को खारिज कर दिया.