रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिजबुल्लाह के खेमे हैं और जो टेंट हैं, जो इजराइल की सरजमी पर गड़े हुए हैं. नेतन्याहू और उनकी सरकार चाहते है कि उन पर अटैक करके उन्हें खदेड़ दिया जाए. लेकिन यह बात तो अल्लाह जाने कि ना जाने कौन-सा खौफ है इजरायल की सेना को.
जिसकी वजह से इजराइल की सेना ने प्रस्ताव दिया है कि इस तरह से कोई भी हिंसा वाला कदम ना उठाएं और उन खेमो पर हिजबुल्लाह के लड़ाकू पर हमला ना किया जाए. हमला करने से बचें यानी यहूदी सेना हिजबुल्ला से टकराव नहीं चाहती, लेकिन नेतन्याहू सीधा अटैक करना चाहते हैं.