इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
इजराइल के खिलाफ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कही ये बड़ी बात

रजा ग्राफी न्यूज:- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जो कि लंबे समय से अपनी तीखे बयान बाजी से दूरी बनाए हुए थे. लेकिन जैसे ही इसराइल और हमास के बीच जंग शुरू हुई, वो अचानक से एक्टिव हो गए और फिलिस्तीन का समर्थन कर अमेरिका और इजराइल को निशाना बनाने लगे.

फिलिस्तीन और फिलिस्तीनियों को सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने इसराइल को कभी मानता नहीं दी है और ना ही कभी इसराइल को एक देश की मान्यता देगा. क्योंकि उत्तर कोरिया आज भी इजराइल को फिलिस्तीन पर कब्ज़ा बताता है.