रजा ग्राफी न्यूज:- भारत ने एक बार फिर से रूस के साथ चीन की करेंसी का इस्तेमाल करते हुए व्यापार शुरू कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पूर्व भारत रूस के साथ जो व्यापार करता था. उसके लिए हुए रुपीस में पेमेंट करता था, लेकिन रूस के पास भारतीय करेंसी ज्यादा हो जाने की वजह से रूस ने भारतीय करेंसी लेना बंद कर दिया था.
रूस ने भारत की मोदी सरकार से कहा था कि अब आप हमें चीन की करेंसी बुआन में पेमेंट कीजिए. जिसके बाद भारत थोड़ा पीछे हटा क्योंकि भारत और चाइना के बीच तीखी नोकझोंक सीमा विवाद को लेकर चल रही है, लेकिन अब भारत रूस की बात को मान गया और रूस के साथ व्यापार करने के लिए अब भारत ने चीन की करेंसी बुआन में पेमेंट करना शुरू कर दिया है.