भारत
Trending

ओडिशा ट्रेन हादसा: 3 दिन बाद भी नहीं हो पाई शवों की शिनाख्त

रजा ग्राफी न्यूज:- शुक्रवार के दिन ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल दुर्घटना में मारे गए 275 लोगों में से अभी तक सिर्फ 170 शवों की ही शिनाख्त हो पाई है. इस सम्बन्ध में ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 85 शवों की पहचान बालासोर में और 85 की पहचान भुवनेश्वर में की गई है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त हो जाने के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया गया है. इस हादसे में अपनी जान गवा चुके 105 मृतकों की अभी शिनाख्त होना बाकी है॰ राज्य सरकार ने मृतकों की तस्वीर के साथ एक सूची बनाकर 3 सरकारी वेबसाइटों पर अपलोड की है॰

इस संबंध में सरकार का कहना है कि जरूरत पड़ने पर मृतकों का डीएनए टेस्ट भी करवाया जाएगा. शवों की शिनाख्त हो जाने के बाद परिजन उसे अपने साथ अपने इलाके ले जा सकते हैं॰ इसके लिए राज्य सरकार ने निशुल्क व्यवस्था भी की है. हालांकि इससे पहले शव का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा.

मुआवजे का ऐलान

1- रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने घोषणा किया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए और गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रूपए, वहीं मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है॰

2- पीएमओ ने भी प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है.

3- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिवारों को पाँच लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है॰

4- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपए और हल्की फुलकी चोट वालों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है॰

5- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख रुपए, घायलों को एक-एक लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है॰ 6- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 5-5 लाख रुपए और कम घायल लोगों को 1-1 लाख रुपए  मुआवजा देने की घोषणा की है॰

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button