रजा ग्राफी रिपोर्ट :- शुक्रवार की रात को भारत से कराची पहुंचे पाक विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी भारत यात्रा सफल रही है, उन्होंने कहा कि हमने भारत पहुँच कर प्रत्येक मुसलमान को आतंकवादी मानने की आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा नकारा है॰
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी दुनिया भर में यह दर्शाने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि सभी मुसलमान आतंकवादी हैं, उन्होने कहा कि वे पाकिस्तानियों को भी आतंकवादी घोषित करते हैं, लेकिन हमने उनकी इस सोच को तोड़ने का कार्य किया है॰ भारत के साथ हमारे रिश्ते तब तक ठीक नहीं हो सकते जब तक भारत कश्मीर पर अगस्त 2019 वाली स्थिति पर ना आए॰
एससीओ की बैठक के बाद कराची में हुई प्रेस कोन्फ्रेंस के दौरान पाक विदेशमंत्री भुट्टो ने भारतीय विदेशमंत्री के जयशंकर के “आतंक फैक्ट्री का प्रमोटर है पाकिस्तान” वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि भारत के अंदर असुरक्षा जैसी भावना है और सुरक्षा हमारी संयुक्त ज़िम्मेदारी है॰ आतंकवाद वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है॰