रजा ग्राफी न्यूज:- भारत के लिए एक और बड़े खतरे की बात सामने निकलकर आई है॰ ईरान के नेवी चीफ ने पाकिस्तान के नेवी चीफ से मुलाकात की है॰ दोनों देशों के नेवी चीफ़ की यह मुलाक़ात पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुई है॰ जिससे अब यह लगने लगा है कि ईरान और पाकिस्तान मिलकर कुछ बड़ा करने वाले हैं॰
इस तस्वीर से यह साबित हो रहा है कि पाकिस्तान और ईरान की नेवी एक साथ मिलकर काम करेगी॰ पाकिस्तान के जो पड़ोसी देश हैं, उनके लिए अब यह चिंता करने वाली बात है, क्योंकि अब ईरान पाकिस्तान जैसे और देशों के साथ रिश्ते ठीक कर रहा हैं॰
अब आगे यही बात सामने आने वाली है कि सऊदी अरब की नेवी के साथ और अरब के तमाम देशों की नेवी के साथ मिलकर एक बड़ा ग्रुप ईरान बनाने वाला है॰ अब ऐसा लग रहा है और यही भविष्य में हो सकता है॰ यह जो तस्वीर सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान के अंदर ईरान के नेवी चीफ दिखाये गए हैं पाकिस्तान के नेवी चीफ के साथ॰
दोनों देशों के नेवी चीफ़ की यह मुलाक़ात इसलिए जरूरी हो सकती है, क्योंकि ईरान और अरब देश मिलकर एक नया ग्रुप बनाने वाले हैं और इसमें पाकिस्तान को भी शामिल करना चाहते हैं, क्योंकि पाकिस्तान एक मात्र ऐसा मुस्लिम देश है, जो परमाणु सम्पन्न है॰ यदि ऐसा होता है, तो आज नहीं तो कल भारत को दिक्कत होने वाली है॰