ईरानदुनियापाकिस्तानमिडिल ईस्ट
Trending

ईरान-इराक युद्ध के बाद ईरान पर हमला करने वाला पहला देश बना पाकिस्तान

रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान एक बहुत ही शक्तिशाली मुल्क है, जो आज तक किसी भी देश के सामने नहीं झुका. कभी उसने हार नहीं मानी. फिर चाहे उसके सामने अरब मुल्क हों या फिर अमेरिका और इजराइल. अमेरिका और इजराइल कई सालों से ईरान को लगातार डरा धमका रहे हैं कि वो ईरान पर हमला कर देंगे.

ईरान का खौफ अमेरिका के अन्दर भी है, जिसकी वजह से समय समय पर अमेरिका ईरान पर पाबंदियां लगाता रहता है. ईरान की असल ताकत दुनिया के सामने उभर कर तब आई जब उसने खुल्लम खुल्ला रूस-यूक्रेन जंग में रूस का साथ दिया. यूक्रेन के साथ जंग के दौरान किसी भी देश में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो खुल्लम खुल्ला रूस का सपोर्ट कर उसे हथियार दे सके.

अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईरान-इराक युद्ध (1980-1988) के बाद पाकिस्तान ईरान पर आक्रमण करने वाला पहला देश बन चुका है. गलती इसमें पाकिस्तान की भी नहीं है, ईरान की गलती है क्योंकि उसने बिना बताये पाकिस्तान पर हमला कर दिया था.

जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में पलटवार किया और कहा कि हमारी भूमि की रक्षा पहली प्राथमिकता है, इसके साथ ही पाकिस्तानी नेताओं ईरान को अपना मित्र देश बताया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button