रजा ग्राफी न्यूज :- पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ एक बड़ा केस दर्ज किया गया था॰ जिससे भारत को बड़ा झटका इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के द्वारा लगा है॰ भारत को अभी तक यह लग रहा था कि इंटरनेशनल कोर्ट में यह केस जायेगा ही नहीं॰ भारत को ऐसा लग रहा था कि इंटरनेशनल कोर्ट भारत के खिलाफ इस केस को एक्सेप्ट ही नहीं करेगा॰
लेकिन यहाँ हुआ सब उल्टा इंटरनेशनल कोर्ट द्वारा भारत को तगड़ा झटका लगा है. जिससे मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े होने लगे हैं॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला साल 2007 का है॰ भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के पास एक नदी है॰ इस नदी पर बिना पाकिस्तान सरकार की परमिशन और सलाह लिए भारत सरकार ने एक डैम का निर्माण कर दिया॰
जिससे पाकिस्तान की तरफ पानी जाता था वह रुक गया, इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने इंटरनेशनल कोर्ट में भारत के खिलाफ केस दर्ज कराया है॰ भारत सरकार को उम्मीद थी कि इंटरनेशनल कोर्ट पाकिस्तान के इस केस को रद्द कर देगा, लेकिन अब यह केस लड़ा जाएगा और भारत को भी यह केस लड़ना पड़ेगा॰