रजा ग्राफी न्यूज:– आगे कुआं पीछे खाई, पाकिस्तान की ऐसी शामत आई॰ पाकिस्तान पूरी तरह से पापिस्तान हो चुका है॰ पाकिस्तान में अब सुकून नाम की कोई चीज नहीं रही है॰ एक उम्मीद बची थी जिसका नाम था इमरान खान॰ विरोधियों ने इमरान खान की जिंदगी को भी तबाही में तब्दील करके पीटीआई जो कि इमरान खान की पार्टी है, वर्तमान पाक सरकार ने उसे पूरी तरीके से तबाह और बर्बाद कर दिया है॰
पाकिस्तान में आज जो कुछ भी हो रहा है, वो सब अमेरिका के इशारे पर हो रहा है॰ अमेरिका के इशारे पर चलने वाली पाकिस्तान की इस सरकार ने पूरे पाकिस्तान के हालात खराब कर दिए हैं॰ लेकिन अब इस शहबाज शरीफ की सरकार के लिए भी आगे कुआं और पीछे खाई वाले हालात हैं॰
क्योंकि पाकिस्तान के साथ ईरान की एक अहम डील हुई थी, जो कि गैस पाइपलाइन की थी॰ इस पाइपलाइन को ईरान पाकिस्तान तक बनाकर ले आया है॰ लेकिन इसके आगे की पाइपलाइन बनवाने की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान की है॰ जिस पर ईरान ने पाकिस्तान को मार्च तक का टाइम दिया है॰ अब अगर पाकिस्तान समय पर इस डील को पूरा नहीं करता है, तो ऐसे में पाकिस्तान को 18 बिलियन डॉलर का हर्जाना ईरान को देना पड़ेगा॰
अब पाकिस्तान को ईरान की इस डील को पूरा करने के लिए अमेरिका की इजाजत चाहिए होगी॰ पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान एक ऐसा इंसान था जिसने अमेरिका को सीधा इनकार कर दिया था॰ नो मीन्स नो॰ इमरान खान ने अमेरिका को पाकिस्तान के अंदर बेश बनाने के लिए सीधा मना कर दिया था॰ अब अगर पाकिस्तान ईरान के साथ हुई डील को समय पर पूरा नहीं करता है, तो यह शहबाज शरीफ की सरकार को बेहद महंगा पद सकता है॰