रजा ग्राफी न्यूज:- एक बार फिर से पाकिस्तान ने यूएन में पूरी दुनिया के सामने कश्मीर के मुद्दे को उठाया है॰ इसके अलावा भारत पर हमलावर होते हुए पाकिस्तान ने यूएन द्वारा जारी की गई लिस्ट पर सवाल खड़े किए हैं॰ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएन ने इस लिस्ट में उन देशों को शामिल किया है॰
जिन देशों में बच्चों को हथियार दिया जा रहा है और आतंकवादी संगठन वहां पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं॰ इस पर आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान ने यूएन से कहा है कि इस सूची में भारत का नाम शामिल क्यों नहीं किया गया है॰ इस पर पाकिस्तान ने भारत को लपेटने की कोशिश की॰
इसके बाद भारत से बुरी तरह से यूएन में ही पाकिस्तान पर भड़क गया और भारत ने पाकिस्तान के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एक देश का प्रतिनिधि और अंबेसडर हमारे खिलाफ, एक देश के खिलाफ, इतना कुछ बोल रहा है॰ इसका हम जवाब देंगे और यह जो देश बोल रहे हैं॰
इन्हीं के देश में आतंकवादी गतिविधियां सबसे ज्यादा हैं, जिसे मैं ही नहीं बल्कि दुनिया देख रही है॰ दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान के अंदर अलग-अलग आतंकी संगठन एक्टिव हैं॰ इसी पाकिस्तान में ही छोटे-छोटे बच्चे आतंकवादी संगठनों के हिस्सा हैं और हथियारों का इस्तेमाल करते हैं॰