रजा ग्राफी न्यूज:- पाकिस्तान जिसे हम कंगाल और भिखारी वगैरा कहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में पाकिस्तान का जो रुपया है, वो इस समय टॉप ग्लोबल परफॉर्मेंस पर है यानी एक बेहतरीन करेंसी बनने वाला है और यह अगले कुछ हफ़्तों में होने वाला है.
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद से अब काफी मजबूती से पाकिस्तान की करेंसी आगे बढ़ रही है. वही अपने देश भारत की करेंसी कितनी भी गिर जाए, इससे अंधभक्तों को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता.