रजा ग्राफी न्यूज:- दिन पर दिन बिगड़ रही पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति अब सुधरने का नाम नहीं ले रही है. जिन्ना के सपनों वाले मुल्क का विदेशी मुद्रा भंडार अब लगातार कम होता जा रहा है. ऐसे में देशवासियों के लिए मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाक को चीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे मुल्कों से कर्ज को लेकर गारंटी काफी पहले मिल चुकी है.
लेकिन इन सबके बावजूद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष बेलआउट पैकेज का किश्त जारी करने को तैयार नहीं है. जिससे आजिज आकर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कुछ बड़ी ताकतें ऐसी हैं, जो पाक के परमाणु हथियारों को हड़पना चाहती हैं, पाकिस्तान को परमाणु हथियार मुक्त करना चाहती हैं.
यह जवाब उन्होंने जिओ न्यूज के एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के पूछे गए प्रश्न पर दिया था. उनका सवाल था कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्रोग्राम के खिलाफ साजिशें जारी हैं या बंद हो चुकी हैं? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि एक मुसलमान मुल्क का परमाणु शक्ति संपन्न होना जो हमारे समुद्र पार के लोग हैं उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है, वे पाकिस्तान को ऐसे हालात में लाना चाहते हैं.
जहां हम उनकी सभी शर्तों को स्वीकार कर लें और परमाणु मुक्त हो जाएं॰ उन्होंने अपने बयान में दावा किया कि वह इन सभी साजिशों को नाकाम कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने आईएमएफ की हर शर्त मानी है॰ उन्होने कहा था कि सऊदी अरब से पैसे क्रेडिट करवाएं, यूएसए करवाएं उसके बाद हम आपका करेंगे. वह भी हो गया है और चीन ने भी कर दिया है. इतना ही नहीं सऊदी अरब यूएई सब ने लिखकर दे दिया है फिर भी वह नहीं कर रहे हैं.