इजराइलदुनियामिडिल ईस्टसऊदी
Trending
सऊदी अरब द्वारा जारी किए गए नक़्शे में इजराइल की जगह फिलिस्तीन को मिली
रजा ग्राफी न्यूज:- सऊदी अरब भले ही आज अमेरिका के माध्यम से इसराइल के साथ नॉर्मलाइजेशन की बात कर रहा हो, लेकिन इसी महीने यानी सितंबर में सऊदी अरब सरकार द्वारा एक मैप जारी किया गया है. सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी किए गए इस मैप इसराइल को नहीं दिखाया है.
यहाँ पर सबसे बड़ी और फिलिस्तीनियों के लिए अच्छी बात यह है कि सऊदी अरब सरकार ने अपने इस मैप में इजराइल की जगह फिलिस्तीन नाम लिखा है. जिससे सऊदी अरब ने दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश की है कि सऊदी अरब इजराइल को एक देश नहीं मानता.