इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
इसरायली कुत्ते के हमले के बाद फिलिस्तीनी महिला ने बयां किया दर्द
रजा ग्राफी न्यूज:- एक फिलिस्तीनी बुजुर्ग महिला अपना दर्द बयान करते हुए बताती है कि मैंने नमाज पढ़ीं और फिर अपने बिस्तर पर जाकर सो गयी, उसके बाद इसरायली सेना के एक कुत्ते ने सोते समय मेरे ऊपर हमला कर दिया.
और अपने जबड़े में मेरे हाथ हो दबाकर मुझे खींचने लगा, उस इसरायली हमलावर कुत्ते ने अपने सारे दांत मेरे हाथ में गडा दिए, फिलिस्तीनी बुजुर्ग महिला बताती है कि उसने अपनी मौत को अपनी आँखों से बहुत करीब से देखा.
बताते चलें कि विगत दिनों पूर्व उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया शरणार्थी शिविर में दौलत अल-तानानी नाम की एक बुजुर्ग फिलिस्तीनी महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें इस बुजुर्ग फिलिस्तीनी महिला पर इसरायली सेना द्वारा कुत्ते को छोड़ा गया था. जिससे वह घायल हो गयी थी.