रजा ग्राफी रिपोर्ट:- आखिरकार अमेरिका और उसके समर्थक देशों ने मान ही लिया है कि रूस कि सामने यूक्रेनी फौज कमजोर है, यह बात दुनिया के सामने तब आई जब पेंटागन की सीक्रेट फाइल लीक हो गई, लीक हुई इस फाइल से यह भी पता चला है कि यूक्रेन में ब्रिटेन की स्पेशल मिलिट्री फोर्स तैनात है॰
ब्रिटेन के अलावा अमेरिका की भी 14 टुकड़ियाँ यूक्रेन में तैनात हैं॰ इसके अलावा नाटो देशो की कई टुकड़ियाँ, लातविया की 17 टुकड़ियाँ, फ्रांस की 15 और नीदरलैण्ड्स की 1 टुकड़ी यूक्रेन में मौजूद है॰ वहीं लीक हुए कुछ अन्य दस्तावेजों के मुताबिक, अमेरिका इस बात को भलीभाँति जनता है कि यूक्रेन में चल रहे रूसी सैनी ऑपरेशन में कई खामिया हैं, जो आगे चलकर परेशानियों को पैदा कर सकती हैं॰
अमेरिका यह भी मानता है कि यूक्रेन के पास मौजूद मौजूदा हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम काफी कमजोर है, इन कमियों का खामियाजा यूक्रेन को आने वाले महीने में भुगतना पड सकता है, आपकी जानकर के लिए बता दें कि यह खुलासा अमेरिका के क्लासिफाइड ड़ोक्यूमेंट्स के लीक होने पर हुआ है॰ इस पर यूक्रेन ने बयान जारी कर कहा कि लीक हुई जानकारियाँ गलत हैं॰