इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
इस तरह नरकीय जीवन जी रहे गाजा के लोगों, हर समय मौत का डर

रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजा के लोग इस समय नरकीय जीवन जी रहे हैं. गाजा में उनके लिए इस समय ना हो खाना है, ना पीने के लिए पानी है, ना दवा है, अपना दुःख सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया से बांटने के लिए ना ही उनके पास इस समय इंटरनेट सेवा है.

गाजा के लोग इस समय हर तरह से बेहद परेशान हैं और इसराइल लगातार गाजा के लोगों के घरों को निशाना बना रहा है. गाजा से संचार और इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप्प है.