रजा ग्राफी न्यूज:- रूस यूक्रेन जंग के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस के कब्जे वाले जपोरीजिया परमाणु संयंत्र में मुख्य बिजली लाइन से किसी कारणवश बिजली सप्लाई बाधित हो गई.
इस घटना के बाद यूक्रेनी परमाणु एजेंसी एनरगोएटम ने 10 अगस्त को रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि रूस के कब्जे वाले इलाके जपोरीजिया में मौजूद परमाणु संयंत्र की 750 किलो वाट की मुख्य बिजली लाइन जिससे विद्युत आपूर्ति होती थी. देर रात बिजली सप्लाई बंद हो गई.
इसके बाद परमाणु प्लांट विद्युत आपूर्ति के लिए 330 केवी बैकअप लाइन से जोड़ा गया. रूस-यूक्रेन के बीच चल रही इस जंग ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु केंद्र को ब्लैक आउट के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.