रजा ग्राफी न्यूज:- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन में रूस के दौरे पर आए तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फ़िदान से मुलाकात की, तुर्की विदेश मंत्री और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई.
भले ही तुर्की आज नाटो देशों के समूह का सदस्य देश है, लेकिन तुर्की के संबंध रसिया से हमेशा से ही अच्छे रहे हैं.रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि हम तुर्की के साथ अपने संबंधों में और सुधार का स्वागत करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने मित्र तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के नेतृत्व में काफी प्रगति कर रहे हैं.