रजा ग्राफी न्यूज:- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने देश की एक ऐतिहासिक मस्जिद में पहुंचे, जहां पर उन्होंने मस्जिद के इमाम से काफी देर तक बातचीत की॰ वीडियो में आप मस्जिद के इमाम से बातचीत करते हुए आप पुतिन को देख सकते हैं॰ इस दौरान उन्होंने मस्जिद के इमाम से मस्जिद के बारे में और मुस्लिम कम्युनिटी के बारे में बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना॰
इस दौरान उन्होने मस्जिद के इतिहास के बारे में जानकारियां ली, इस मौके पर मस्जिद के इमाम ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को कुरान-ए-पाक गिफ्ट में दी. इमाम से कुरान-ए-पाक लेने के बाद पुतिन ने कुरान को अपने हाथ से पकड़े हुए सीने के पास रखा॰ जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं॰ इस दौरान उन्होंने आस-पास खड़े अपने सहयोगियों को भी कुराने पाक नहीं दी॰ अपने हाथ से पकड़े हूए सीने के करीब काफी देर तक रखे रहे॰
मस्जिद के इमाम के हाथ से कुरान लेने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ी बात कही. उन्होंने मस्जिद के इमाम से कहा कि हमारे देश रसिया में कुरान की बेइज्जती करना, कुरान को जलाना, इस्लाम की बुराई करना पाप है, क्राइम है और इसके लिए सजा भी है, हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और तमाम धर्म का हम सम्मान करते हैं॰
इस प्यारी सी बात के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूरी दुनिया के मुस्लिम समुदाय के लोगों का दिल जीत लिया है॰ जहां स्वीडन ने इजाजत दे दी है कि प्रदर्शन के दौरान कुरान को जलाया जा सकता है॰ क्योंकि स्वीडन में ज्यादातर लोग नास्तिक रहते हैं॰ ऐसे में भी व्लादिमीर पुतिन कुरान की इज्जत बरकरार रखते हुए मुसलमानों का दिल जीत चुके हैं॰