रजा ग्राफी न्यूज:- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है॰ शिकायत वाले लहजे में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से कहा कि यूक्रेन किसी भी तरह से मामला हल करने वाली बात नहीं कर रहा है॰ वर्तमान समय में यूक्रेन न तो कोई पॉलिटिकल और न ही कोई बातचीत के रास्ते से मामले को हल करना नहीं चाहता॰
इसलिए यह जंग काफी लंबी खिच गई है॰ प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर कहा कि इस जंग को जितनी जल्दी ख़त्म किया जाये, रूस और यूक्रेन के लिए ही नहीं बल्कि सारी दुनिया के लिए बेहतर रहेगा और दोनों देशों के नागरिकों के लिए भी बेहतर रहेगा॰ जंग से किसी का कोई फायदा नहीं है॰ अराजकता से किसी का कोई फायदा नहीं होने वाला॰
इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जंग की ताजा जानकारी पीएम मोदी को खुद दी है॰ वहीं भारत एक बात को लेकर बुरी तरह उलझन में फंसा हुआ है॰ पीएम मोदी दूसरों को ज्ञान दे रहे हैं पर अराजकता वाली बात पर खुद कितना अमल करते हैं॰ इस बात को अब देश और दुनिया के लोग भलीभाँति जानते हैं॰