रजा ग्राफी न्यूज:- भारत देश की राजधानी दिल्ली में एससीओ की एक बड़ी मीटिंग ऑर्गेनाइज करने वाला था॰ एससीओ की मीटिंग भारत बड़े चाव के साथ होस्ट करने वाला था॰ जिसमें दुनिया भर के बड़े-बड़े देश शामिल होने वाले थे, लेकिन दुनिया के वह बड़े-बड़े देश भारत पर प्रेशर बना रहे थे कि रसिया के राष्ट्रपति पुतिन भारत में कदम ना रखें॰ यानी कि पुतिन इस मीटिंग में ना आएं॰ इसके बाद भारत ने बीच का रास्ता निकाला और इस मीटिंग को ही कैंसिल कर दिया॰
फिजिकली प्रजेंट होने के बजाय॰ इस मीटिंग को ऑनलाइन रख दिया॰ अब तमाम अलग-अलग देशों विदेश मंत्री, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री इस मीटिंग को ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए॰ दूसरी बात इस मीटिंग में पुतिन भी शामिल होंगे॰ तो देखा ना आपने भारत ने साँप मार दिया और लाठी भी न टूटने दी॰