रजा ग्राफी रिपोर्ट :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त के महीने में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन साउथ अफ्रीका में है, इस पर ब्रिक्स के जो दूसरे सदस्य हैं, उन्होने कहा कि रसिया को इससे निकाल दिया जाए और अगर पुतिन को जोड़ा जाना ही है तो पुतिन को वीडियो कोन्फ़्रेसिंग के जरिए जोड़ा जाए और पुतिन को यहाँ तक आने न दिया जाए॰
लेकिन पुतिन का यह फैसला है कि वो साउथ अफ्रीका की जमीन पर कदम रखेंगे और खुद फिजिकली जाकर इस मीटिंग को अटेंड करेंगे, इसके लिए पुतिन ने अपनी एडवांस टीम को वहाँ भेज दिया है, ताकि वो सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी सारी तैयार कर सकें॰
इसके साथ ही खबर यह भी है कि उनकी गिरफ्तारी उस शहर में उस मुल्क में हो सकती है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने अरेस्ट वोरेंट जारी किया है, उसी की तैयारी के लिए, उस देश को समझने के लिए, वहाँ का माहौल देखने के लिए, पुतिन की एडवांस्ड टीम पहुँच चुकी है॰