इस गैस फील्ड को लेकर खराब हो सकते हैं ईरान, सउदी अरब और कुवैत के रिश्ते
रजा ग्राफी न्यूज:- ईरान ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिससे सऊदी अरब और कुवैत दोनों ही देश ईरान से नाराज हो सकते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन ईरान ने बड़ी बात बोल दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक गैस फील्ड है समुद्र के अंदर, यह जो गैस फील्ड है, यह ईरान के क्षेत्र में ही आती है.
लेकिन कुवैत कहता है कि यह हमारा और सऊदी अरब का क्षेत्र है. इस आयल तेल/गैस फील्ड पर सऊदी अरब और हमारा यानी कुवैत का अधिकार है. ईरान का इस पर कोई अधिकार नहीं है. जिसके बाद भडके ईरान ने साफ-साफ कह दिया है कि यदि बातचीत के माध्यम से यह दोनों देश हमारे साथ इस समस्या का हल निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए हम तैयार हैं.
और अगर दोनों देश इस मुद्दे पर मिलकर बातचीत नहीं करते हैं, बातचीत से पीछे हट जाते हैं, तो हम इस पर पूरी तरह से कब्जा कर लेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले से ही इस पर ईरान का कब्जा है और ईरान इसे अपना बताता है. इसका कंट्रोल ईरान के हाथ में है. कुवैत बहुत कमजोर मुल्क है, सऊदी अरब ताकतवर मुल्क है, सऊदी अरब डिस्टेंस से काफी दूर है.
इस वजह से ईरान का दबदबा यहां पर ज्यादा है और खुल्लम खुल्ला ईरान अपनी दादागिरी यहां पर दिखाता है और कह दिया है कि यह तो हमारा ही है, लेकिन इसके बावजूद ईरान ने दोनों देशों को एक दूसरा ऑप्शन भी दिया है. ईरान ने कहा है कि तीनों देश बातचीत के माध्यम से इस समस्या का हल निकाल सकते हैं. लेकिन इस पर ना ही सऊदी अरब बात करने को तैयार है और ना कुवैत.