रजा ग्राफी न्यूज:- समय लगा लेकिन आख़िरकार खुलासा हो ही गया, क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने खुलासा करते हुए बताया है कि हमास की वित्तीय सहायता में इजराइल हमारा भागीदार था|
हमास को फंडिंग करने के पीछे इजराइल का वास्तव में इरादा मकसद सिर्फ और सिर्फ फिलिस्तीनी प्राधिकरण अल-फतह को कमजोर करना था, जिसके लिए इजराइल हमास को लगातार फंडिंग करके मजबूत कर रहा था. इजराइल ने हमास को जिस उद्देश्य से फंडिंग की थी.
हमास ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. बल्कि इजराइल की ही फंडिंग से पले बढा हमास आज उसी की आँखों में खटक रहा है, हमास आज इजराइल और मुस्लिम देशों की फंडिंग से इतना मजबूत संगठन हो गया है कि उसे शिकस्त देने में खुद इजराइल असफल साबित हो रहा है.