रजा ग्राफी न्यूज:- रूस ने भारतीयों के साथ बड़ा धोखा किया है, रूस की कुछ प्राइवेट कंपनियां जो भारतीयों को नौकरियां देती हैं, उन कंपनियों ने धोखे से रूस में काम करने वाले भारतीय लोगों को यूक्रेन के अंदर रूस के लिए जंग लड़ने के लिए भेज दिया है.
इन भारतीय लोगों को रुस का सैनिक बनाकर वैग्नर ग्रुप को ज्वाइन करवा दिया, अब मजबूरन यूक्रेन की सर जमीं पर मजबूरन भारतीय लोग फंस चुके हैं और वो जबरजस्ती रूस की ओर से यूक्रेन से जंग कर रहे है. जो कभी भी मौत के मुंह में जा सकते हैं.
हालांकि वो पहले से ही मौत के मुंह में हैं, इस बात को भारत सरकार ने भी मान लिया है कि हां हमारे देश के नागरिक फंसे हुए हैं और जिन्हें निकालने के लिए हमने अपनी कोशिशे भी शुरू कर दी हैं. अब देखना यह है कि कहा जाता है कि मोदी जी के एक फोन से रूस यूक्रेन की जंग रुक गई थी.
क्या ऐसा एक बार फिर से मुमकिन हो पाएगा? क्या मोदी जी रूस यूक्रेन से बातचीत करके इस जंग को रुकवाकर वहां फंसे भारतीयों को वापस निकालने तक जंग को रुकवा पाएँगे?