रजा ग्राफी न्यूज:- रसिया ने अपना एडवांस लेवल का एसयू-30 फाइटर जेट म्यांमार को दे दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक म्यांमार पाकिस्तान के फाइटर जेट का इस्तेमाल कर रहा था. पाकिस्तान द्वारा दिए गए फाइटर जेट कबाड़ा निकले हैं.
जिस पर बुरी तरह से म्यांमार पाकिस्तान पर भड़का था और इस समय म्यांमार की मिलिट्री को फाइटर जेट की ज्यादा जरूरत थी. ऐसे में यह डील रूस और म्यांमार के बीच काफी पहले हो चुकी थी, लेकिन सही मौके पर एसयू-30 एडवांस्ड फाइटर जेट म्यांमार को दे दिया है.
इस पर अमेरिका रसिया से बेहद नाराज हुआ और अमेरिका ने कहा है कि जो सैन्य कब्जा है म्यांमार में उसको पूरा समर्थन रूस का मिल रहा है. जिसकी वजह से म्यांमार के हालात और भी ज्यादा खराब हुए हैं और भविष्य में भी ख़राब होने की संभावना है.