रूस ने पाकिस्तान भेजी एलएनजी गैस की पहली खेप, पाकिस्तान ने किया इनकार
रजा ग्राफी न्यूज:- अमेरिका का भी खौफ पाकिस्तान के अंदर कुछ इस तरह नजर आ रहा है, कल एलएनजी गैस (लिक्वेफाइड नेचुरल गैस) पाकिस्तान को भेज दिया और रसिया ने यह आधिकारिक तौर पर कहा कि हमने गैस की पहली खेप पाकिस्तान को सौंप दी है यानी भेज दी है.
लेकिन पाकिस्तान, अमेरिका और यूरोप की पाबंदियों से इतना डर गया कि उसने मना कर दिया है कि साहब यह हमने मंगाया ही नहीं. पाकिस्तान रुस के साथ हुई गैस डील से खुद को पीछे हटता हुआ दिखा रहा है. इसके बाद पाकिस्तान ने सफाई देते हुए बताया कि यह गैस उसकी डील से नहीं आई है बल्कि पाकिस्तान की जो प्राइवेट कंपनियां हैं उन्होंने पर्सनली मंगवाया है.
यहां पर आप समझ सकते हैं कि पाकिस्तान अमेरिका और यूरोप की पाबंदियों के डर से बचना चाह रहा है. पाकिस्तान अमेरिका और यूरोपीय देशों को नाराज नहीं करना चाह रहा है. अमेरिका को तो बिल्कुल पाकिस्तान नाराज नहीं करना चाहता है.
इसीलिए पाकिस्तान ने इस मामले में प्राइवेट कंपनियों को आगे कर दिया. इसमें रसिया का कोई नुकसान नहीं, क्योंकि रसिया को सिर्फ पैसे से मतलब है. सरकार भी पैसे देती है और प्राइवेट कंपनियां भी पैसे देती हैं. अब रसिया को पाकिस्तान सरकार पैसे दे या कोई प्राइवेट कंपनी क्या फर्क पड़ता है.