रजा ग्राफी न्यूज:- रूस ने ऐसी धमकी दी है कि जिसके बाद परमाणु हमले की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री का एक बयान सामने आया है. जो वेस्ट और यूरोप को डराने वाला है॰ उन्होंने कहा है कि दो तरह से इस जंग को रोका जा सकत है॰ पहला तो बातचीत के जरिए जंग को रोका जा सकता है॰
वहीं दूसरा रास्ता बताते हुए उन्होने कहा कि जिस अमेरिका द्वारा जापान के हिरोशिमा, नागासाकी पर परमाणु बम गिराकर जंग को रोक दिया गया था. अब अगर रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री के बयान को सही माना जाए, तो यहां पर आप इस बात पर गौर कीजिएगा॰ क्योंकि बातचीत के जरिए रूस से जंग खत्म करने के लिए यूक्रेन पहले से ही मना कर चुका है.
अब बचता है दूसरा और दिमित्री का आखिरी रास्ता जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने अमेरिका द्वारा जापान के हिरोशिमा नागासाकी पर किए गए परमाणु हमले की ओर इशारा किया. दिमित्री के इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि अब उनके पास इस जंग को रोकने के लिए परमाणु हमले के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है॰