इजराइलजंगी ख़बरेंफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
हमास के पूर्व नेता ने मुस्लिम देशों की एकजुटता और फिलिस्तीन की मदद पर उठाए सवाल

रजा ग्राफी न्यूज:- हमास के पूर्व नेता खालिद मेशाल ने इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर कहा है कि इसराइल को अमेरिका द्वारा जंग के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है और इसराइल की हर तरह की मदद के लिए भी अमेरिका ने हरी झंडी दिखाई है, खुली छूट मिली है.

अरब और इस्लामी देशों की चुप्पी के साथ नेतन्याहू गाजा की नागरिक आबादी को जलाने की नीति पर लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला उम्मत के रहनुमाओं से पूछे कि तुम इतने चुपचाप और हाथ पैर हाथ रखकर क्यों बैठे हो.