रजा ग्राफी न्यूज:- वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवलनी, जिनको 1 साल पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. यूक्रेन के साथ जंग के शुरुआती दौर में. 1 साल पूर्व हुई गिरफ्तारी के बाद उनको कितने साल की सजा मिली यह तो कंफर्म नहीं है.
लेकिन अब जानकारी है मिल रही है कि रूस की अदालत ने पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवलनी द्वारा देश के अन्दर कट्टरता को बढाता देने के आरोप में उनकी सजा को 19 साल और बढ़ा दिया गया है.