रजा ग्राफी न्यूज:- रसिया की हालत इस समय बेहद खराब है॰ क्योंकि यूक्रेन पर रसिया के हथियार अब सही से काम नहीं कर रहे हैं॰ मजबूरी में रसिया एस-400 को इस्तेमाल कर रहा है॰ यूक्रेन के खिलाफ जंग के लिए रसिया को काफी महंगा खर्चा करना पड़ रहा है॰
रसिया के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि उसके तमाम हथियार यूक्रेन पर फेल हो रहे हैं॰ जिसके बाद रसिया ने अपने सबसे घातक डिफेंस सिस्टम एस-400 को फ्रंट लाइन पर भेज दिया है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि रसिया अपने एस-400 को हमला रोकने के लिए नहीं बल्कि हमला करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है.
इतना ही नहीं देर रात को रसिया ने अपने परमाणु बॉम्बर यूक्रेन के आस-पास के इलाके में उड़ा दिए. जिससे अब यह साबित हो रहा है कि रसिया की हालत कितनी पतली हो चुकी है और रसिया अब कोई खतरनाक कदम उठा सकता है इसके बाद यूक्रेन की ऑफिशियल ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है रूस पर कभी भी बड़ा हमला हो सकता है॰
यूक्रेन की तरफ से ही अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 54 ड्रोन रूस की तरफ से हम पर दागे गए. जिसमें से हमने 52 ड्रोन रोकने में सफलता हासिल की॰ ये 54 ड्रोन शहीद-136 के डॉन थे॰ जिन्हें हमने मार के गिरा और जो वाकी 2-3 ड्रोन गिरे हैं॰ उनसे कई लोगों की मौत हुई है और तीन से चार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं॰