रजा ग्राफी न्यूज:- जंग की कगार पर नाटो और रूस पहुंच चुके हैं, लिथुआनिया के हवाई इलाके में रूस के फाइटर जेट लगातार गरज रहे हैं॰ जिसकी वजह से नाटो का सदस्य लिथुआनिया बुरी तरह से डर गया और उसने नाटो से और बड़े-बड़े साथियों से रिक्वेस्ट की है कि मेरी मदद करें॰
क्योंकि रसिया मेरे लिए बड़ा खतरा बन चुका है, लिथुआनिया को थरथर कांपता देख जर्मनी को उस पर तरफ आ गया और उसने ऐलान किया है कि हम लिथुआनिया में अपने 4000 सैनिक तैनात करेंगे॰ अब जर्मनी का लिथुआनिया में अपने सैनिकों को तैनात करना भी रूस को भड़काने वाला कदम माना जा रहा है॰