
रूस में जगह जगह आग लगने का सिलसिला जारी, एक और इमारत आई चपेट में
बुधवार को मास्को के अंदर रूसी रक्षा मंत्रालय से संबंधित एक इमारत में अचानक आग लग गई, जिससे वहाँ मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया| तस्वीरों के अनुसार यह मामला क्रेमलिन के पास जनामेंका स्ट्रीट के पास का है॰
जहां रक्षा मंत्रालय से संबंधित इस इमारत में अचानक एक छोटा सा काला धुएं का गुब्बारा दिखाई दिया. तास समाचार एजेंसी के अनुसार इमारत में लगी इस आग ने करीब 60 वर्ग मीटर तक के ही क्षेत्र को कवर कर पाया था, तभी इसकी भनक इमारत में कार्यरत कर्मचारियों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने तत्परता दिखाते हुए इस पूरे मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों व अग्निशमन विभाग को दी
घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुई| इस पर रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह फिलहाल आग लगने के कारणो का पता लगाने में जुटे हुए हैं|