पुलवामा हमले की सत्यपाल मालिक ने खोली पोल, अपनी ही पार्टी को बताया जिम्मेदार
रजा ग्राफी रिपोर्ट :- भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मालिक ने द वायर को इंटरव्यूह देते हुए खुलासा किया है कि पुलवामा हमले की जिम्मेदार भाजपा सरकार की लापरवाही थी, उन्होने खुलासा करते हुए बताया कि पीएम मोदी जी से मैंने खुद कहा कि ये जो पुलवामा में जो हमारे जवान शहीद हुए हैं, उसमे हमारी ही गलती थी॰
विस्तार से बताते हुए उन्होने कहा कि हमारे जवानों ने हम से एयरक्राफ्ट मांगा था, लेकिन उनको जहाज नहीं दिया गया और कहा गया कि सड़क के रास्ते से जाओ, आरडीएक्स कई दिनों तक वहाँ घूमता रहा और जिसके बाद यह घटना हो गई, जिसमे हमारे 40 जवान शहीद हो गए॰
सत्यपाल मालिक ने जी बताया कि उन्होने पीएम मोदी से उसी दिन कहा था कि यह घटना हमारी वजह से हुई है, इसमे हमारी गलती है, इस पर पीएम मोदी ने उन्हे चुप रहने को कहा और कहा कि आपको कुछ नहीं पता यह मामला कुछ और है॰ अब वो मामला क्या है, इस बाद की जानकारी गोदी मीडिया को है लेकिन गोदी मीडिया पर कभी अपना मुंह नहीं खोलेगी॰
सत्यपाल मालिक के खुलासे के बाद भी गोदी मीडिया ने इस खबर को अपने चैनल पर नहीं चलाया॰ इसके साथ ही सत्यपाल मालिक ने यह भी खुलासा किया कि जिस समय पुलवामा में हमारे जवानों पर यह हमला हुआ था उस समय पीएम मोदी डिस्कवरी वालों के साथ तस्वीरें खिचवा रहे थे, इस बात का खुलासा खुद सत्यपाल मालिक जी ने किया॰
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पुलवामा हमले में सत्यपाल मालिक द्वारा किए गए खुलासे की खबरों को दबाने के लिए पहले अतीक के बेटे और फिर अतीक व उसके भाई की हत्या की गई है, पुलवामा हमला किया गया था या फिर करवाया गया था, वो कुछ भी हुआ हो लेकिन सत्यपाल मालिक के इस खुलासे के बाद यह साबित हो गया है कि इसकी जिम्मेदार सिर्फ भाजपा पार्टी है, उसकी लापरवाही है॰