सऊदी अरब और मिश्र ने अमेरिका को दिया अब तक का सबसे बड़ा झटका, इस देश से खरीदेंगे हथियार
रजा ग्राफी न्यूज:- सऊदी अरब का अब नया साथी चाइना है और सोचिए जरा की सऊदी अरब अमेरिका से कितना परेशान है कि अब अमेरिका से पूरी तरह से सऊदी अरब और मिश्र दोनों अलग होना चाहते हैं, दूरी बनाना चाहते हैं॰ चाइना ने जानकारी दी है कि चाइना से सऊदी अरब और मिश्र बात कर रहे हैं, वो भी बड़े लेवल के हथियारों को खरीदने के लिए॰
मिश्र और सऊदी अरब फाइटर जेट से लेकर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल, रॉकेट और तमाम तरह के बड़े-बड़े हथियारों को खरीदने के लिए बात कर रहे हैं॰ कल तक सऊदी अरब और मिश्र जो अमेरिका से खरीदते थे, अब उन हथियारों को वह चीन से खरीदना शुरू कर देंगे, जिसके लिए बातचीत भी चल रही है॰
अगर ऐसा होता है, तो आप समझ लीजिये की एक नया ग्रुप तैयार हो रहा है॰ जिस तरफ सऊदी अरब और अरब के तमाम देश और इसके अलावा ईरान और चाइना, रसिया सभी देश मौजूद होंगे॰ ऐसे में अमेरिका और यूरोप के देश काफी अकेले से पड जाएंगे।