दुनियापाकिस्तानमिडिल ईस्ट
Trending
सऊदी अरब ने पाक की इस बहादुर महिला पुलिस अधिकारी को किया आमंत्रित

रजा ग्राफी न्यूज:- सऊदी अरब में उस महिला पुलिस अधिकारी को शाही मेहमान बनाया गया है, जिसने विगत दिनों पूर्व पाकिस्तान में विवादित पोशाक पहनने वाली एक महिला को क्रोधित भीड़ से बचाया.

अरबी अक्षरों से लिखी पोशाक पहनने वाली महिला को पाकिस्तान की बहादुर महिला एएसपी शहरयार बानों ने बचाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस साहस को देखकर लोगों ने उनकी प्रशंसा की.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस महिला पुलिस अधिकारी के चर्चे दुनियाभर में होने लगे, जिससे प्रभावित होकर सऊदी अरब के शाही मेहमानों के रूप में शहरयार बानो नकवी को उनके परिवार सहित सऊदी अरब आने के लिए आमंत्रित किया गया है.