सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीन के लिए लगाई दहाड़
रजा ग्राफी न्यूज:- सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान ने इतिहास में शायद पहली बार इजराइल के खिलाफ इतनी लंबी चौड़ी बयानबाजी की है॰ इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनियों के लिए सऊदी अरब ने लगाई लंबी दहाड़॰ आपको बता दें कि सऊदी अरब लीग में जो मीटिंग चल रही थी॰ इस दौरान सलमान ने जो रियाद में बात कही उसने तमाम दुनिया को हैरत में डाल दिया है॰
सऊदी अरब के इस एक्शन के बाद मुस्लिम मुमालिक समेत तमाम सऊदी अरब विरोधी देश भी सकते में पड़ गए॰ मोहम्मद बिन सलमान ने बहुत सही बात कही है॰ मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि हम जरा सी भी देरी नहीं करेंगे फिलिस्तीन को मदद पहुंचाने में॰ लगातार जिस तरह से इज़राइल उस पर हमले कर रहा है॰ जमीनों को छीना जा रहा है॰
हम उसको वापस दिलवाने में देरी नहीं करेंगे॰ जिस तरह से 1967 में जो टू स्टेट सोल्यूशन का बिल पास हुआ था और उसको फॉलो इसराइल को करना था॰ आज तक वह इसको फॉलो नहीं कर रहा है, अब उसको हमें फॉलो करवाना है॰ सऊदी अरब के लिए फिलिस्तीन का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है॰ पूरे मिडल ईस्ट और अरब के लिए सबसे अहम फिलिस्तीन है और अरब यानी सऊदी अरब हमारे लिए फिलिस्तीन की समस्या सबसे बड़ी समस्या है॰
अरब लीग की मीटिंग में मिस्र ने भी कहा कि गाजा में जो कुछ भी हुआ उसमें इजरायल की गलती है॰ यहां आपको बताना चाहूंगा मोहम्मद बिन सलमान इस अरब लीग की मीटिंग में पूरी तरह से इजराइल के खिलाफ नजर आए॰ इस मीटिंग में ऐतिहासिक तस्वीरें देखने को मिली तस्वीरों ने अमेरिका, इजरायल और पूरे यूरोप के सीने में खंजर भोंकने का काम किया है॰
मोहम्मद बिन सलमान ने आगे बढ़कर खुद सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया. सिर्फ इतना ही नहीं आप हमारी वीडियो रिपोर्ट में देखिए (यहाँ क्लिक कर देखें) यह तस्वीर देखिए 12 साल बाद सीरिया से मोहम्मद बिन सलमान ने जब मुलाकात की है, तो सऊदी अरब की तमाम डेलिगेशंस के साथ स्पेशल मीटिंग की है॰
जिसमें सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे॰ ऐसा लग रहा था कि 2 पिछड़े हुए सगे भाई एक साथ एक मंच पर आ गए हो॰ उधर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने अपने बयान में बड़ी-बड़ी बातें कहीं॰ उन्होंने कहा कि अब यह नया दौर नया पेज शुरू होगा, जो दुश्मनों को कमजोर करेगा और अरब को मजबूत करेगा.