इजराइलजंगी ख़बरेंदुनियाफिलिस्तीनमिडिल ईस्ट
Trending
वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात लोगों की मौत, पूरी दुनिया इजरायल के खिलाफ

रजा ग्राफी न्यूज:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसराइल ने एक बड़ा कदम उठाया है, क्योंकि वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात लोगों के कत्लेआम के बाद पूरी दुनिया इजरायल के खिलाफ हो गई है. जिसकी वजह से दुनिया भर में इजरायल के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है.

इसराइल ने अपनी रिपोर्ट में खुद इस बात को स्वीकार किया है कि हमारी फौज की टुकड़ियों ने बिना कुछ सोचे उन पर फायरिंग शुरू कर दी, वो भी बिना किसी जांच-पड़ताल के, जिसकी वजह से 7 बेगुनाह मारे गए, अगर हमारे सैनिक थोड़ा सा ध्यान देते, तो उनकी जान बच सकती थी.
इसराइल खुद मान रहा है कि उसने गलती की है और ऐसी ही सैकड़ो गलतियां इसराइल पूर्व में भी कर चुका है, लेकिन मजाल है कि इंटरनेशनल कोर्ट इसराइल के खिलाफ कोई बयान दे या कोई बड़ा सख्त कदम उठा सके.