रजा ग्राफी न्यूज:- आरबीआई द्वारा जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में काफी तेजी से गिरावट देखने को मिली है॰ आंकड़ों के मुताबिक, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.052 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 593.477 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है॰
साल 2021 के अक्टूबर माह तक के रिकॉर्ड के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया था॰ लगातार घट रहे देश के विदेशी मुद्रा भंडार के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि सेंट्रल बैंक वैश्विक घटनाक्रम की वजह से रुपए में गिरावट को रोकने के लिए कदम उठा रही है॰
आरबीआई के मौजूदा डेटा के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार में 4.6 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है, जो घटकर 534.95 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है॰ वहीं गोल्ड रिजर्व 1.22 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 45.12 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है॰